द्वाराहाट में कक्षा 6 की नई एनसीईआरटी पुस्तकों पर ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

खबर शेयर करें -

द्वाराहाट में कक्षा 6 की नई एनसीईआरटी पुस्तकों पर ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

द्वाराहाट: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) द्वारा कक्षा 6 हेतु विकसित नवीन पाठ्य पुस्तकों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र से लागू किया गया है। इन पुस्तकों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों के ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने सभी संस्थाध्यक्षों को यूडाइस , गणवेश, पाठ्य पुस्तकों, पुस्तकालय आदि से संबंधित जरूरी विभागीय दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि बरसात के मौसम के मध्यनजर सभी संस्थाध्यक्ष बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डायट अल्मोड़ा से कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. प्रकाश पंत द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में पाठ्यपुस्तकों में हुए बदलावों की चर्चा करते हुए शिक्षकों को नवाचारों के साथ शिक्षण पद्धति को अपनाने की प्रेरणा दी।

ब्लॉक समन्वयक दीपक चंद्र पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी 8 विषयों हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, सामाजिक विषय, कला व कौशल विकास, खेल और शारीरिक शिक्षा के संदर्भदाताओं दिवाकर जोशी, भुवन लोहनी, चंचल सिंह, पुष्पा रानी, भूपाल सिंह, हर्ष सिंह, आर्य, वीरेंद्र सिंह और धीरज साह ने विषयवार ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से विस्तारपूर्वक अभिमुखीकरण किया। उन्होंने शिक्षकों को नई पुस्तकों की संरचना, शिक्षण विधियों और मूल्यांकन दृष्टिकोणों से अवगत कराया। कार्यशाला में विकासखंड के सभी 21 जूनियर और 23 माध्यमिक विद्यालयों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अभिमुखीकरण से शिक्षकों को नवीन पुस्तकों से पाठ्यचर्या की बेहतर समझ प्राप्त हुई, जिससे वे कक्षा शिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बना सकें।

Ad Ad
Breaking News