पंतनगर:नशे में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने पर वाहन चालक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

*नशे में वाहन चलाने पर पन्तनगर पुलिस ने चालक पर किया मुकदमा दर्ज।*

*नशे में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने पर वाहन चालक गिरफ्तार।*

*नशे की हालत में मैराथन दौड़ में जबरदस्ती दौड़ाया ट्रक।*

आज दिनाँक 24/11/2024 को रुद्रपुर स्थित46 बटालियन से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा था। जगह जगह पुलिस बल मैराथन दौड़ डियूटी / यातायात व्यवस्था में नियुक्त थे, समय करीब 10.10 बजे सूचना मिली कि एक वाहन जो पन्तनगर से रुद्रपुर की तरफ बहुत तेजी व लापरवाही एवं लहराकर रुद्रपुर की तरफ आ रहा है, जिसके चालक को रास्ते में डियूटी वालों ने रोकने का प्रयास किया गया, उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को फ्लाई ओवर हल्द्वानी मोड़ के पास पहुंचने पर वाहन को रुद्रपुर सड़क की ओर बहुत तेजी व लापरवाही से लहरा कर खतरनाक तरीके से चला रहा था, वहां पर फ्लाई ओवर प्वांइन्ट के पास मैराथन डियूटी में मौजूद पुलिस द्वारा उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को उपेक्षापूर्ण व उतावलेपन से अत्यधिक खतरनाक ढंग से तेजी व लापरवाही से चलाकर गाड़ी को सिडकुल की ओर भगा ले गया उक्त वाहन को देखकर सड़क पर पैदल चलने वाले एवं यात्री एवं वाहन बुरी तरह से डरकर इधर-उधर भाग रहे थे, जिससे सड़क पर चल रहे व्यक्तियों के बीच असुरक्षा व भय का माहौल पैदा हो गया था तथा कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी जिससे दुर्घटना कारित होने की प्रबल सम्भावना हो गयी थी वाहन सं0-UK06 TA 1979 की खतरनाक रुप से रोड में चलने की सूचना पाकर उक्त वाहन जैसे ही उक्त वाहन पारले चौक के पास पहुंचा तो उक्त वाहन का पीछा करते हुए, बामुस्किल पारले चौक के पास सिडकुल की ओर उक्त वाहन को रोका गया। वाहन चालक की ओर की खिड़की खोलकर देखा तो चालक सीट पर बैठा व्यक्ति नशे शराब में धुत प्रतीत हो रहा था, उक्त वाहन को यदि समय से नहीं रोका गया होता तो उक्त वाहन चालक हाईवे में कोई भयानक घटना को अंजाम दे सकता था, चालक मुंह से तीव्र शराब की गंध आ रही है। नाम पता पूछने पर अपना नाम पूरन लाल पुत्र डोरी लाल उम्र 35 वर्ष, निवासी दुधिया नगर थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर, साथ में बैठा व्यक्ति भी नशे में शराब में प्रतीत हो रहा था, नाम पता पूछने पर कृष्णा पाल पुत्र रामअवतार उम्र 26 वर्ष निवासी परतापुर हरदासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) होना बताया। वाहन चालक पूरन लाल द्वारा नशे शराब में तेजी व लापरवाही से नशे शराब में खतरनाक तरीके से वाहन को चलाकर जन सामान्य का जीवन संकटापन्न किया गया है। चालक को उसके जुर्म धारा 281/125 बीएनएस व 184/185 एम०वी०एक्ट से अवगत कराकर तथा कृष्णा पाल पुत्र रामअवतार उम्र 26 वर्ष निवासी परतापुर हरदासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) सहचालक को जो नशे शराब मे सड़क सरेआम उत्पात मचा रहा था को भी समय 10.25 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया । वाहन सं0- टाटा कन्टैनर 10 टायरा रजि0नं0-UK06 TA 1979 को कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया । ट्रक को चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर परिसर मे सुरक्षित स्थल पर खड़ा किया गया ।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News