पंतनगर :टाटा मोटर्स कर्मी की हत्या का खुलासा: 80 हजार का कर्ज चुकाने के लिए कर दी नरेंद्र की हत्या

खबर शेयर करें -

*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सफल निर्देशन में एक और हत्या का खुलासा*

*अनसुलझी गुमशुदगी हुई हत्या में तरमीम ।*

*लूट के इरादे से की गई हत्या, कई अन्य पहलुओं पर भी जुटाई जा रही हैं अहम जानकारियां*

*प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग, मुल्जिम तक पहुँचना हुआ आसान।*

*अभियुक्त की सरहदी राज्य से जुटाई जा रही है जानकारी।*

दिनांक 28/11/2024 को लक्ष्मण सिंह बंगला पुत्र आन सिंह बुगला निवासी तिवारी नगर बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल द्वारा प्राप्त सूचना की उनके साडू भाई नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष जो टाटा कम्पनी में कार्यरत थे। दिनांक 28/11/2024 की प्रातः टाटा मोर्टस कम्पनी सिड़कुल कार्य से गये थे, किन्तु वापस नहीं आये उक्त सूचना पर थाना पंतनगर पर मु0अ0सं0-183/2024 धारा-140(3) बी०एन०एस पंजीकृत किया गया। गुमशुदा की तलाश हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय नगर रुद्रपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय पंतनगर के पर्यवेक्षण में थाना पंतनगर व एस०ओ०जी० से टीमों का गठन कर गुमशुदा नरेन्द्र उपरोक्त की तलाश हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित भिन्न भिन्न सी०सी०टी०वी० कैमरो व गुमशुदा के मोबाईल फोन को सर्विलांस पर लगाते हुये, थाना क्षेत्र व सरहदी थाना क्षेत्रो में सर्च अभियान चलाया गया। सी०सी०टी०वी० कैमरो के अवलोकन व गुमशुदा के मोबाईल के सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 03/12/2024 को सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी – ईश्वरपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उम्र 22 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 28/11/2024 को मैं अपने बड़े भाई अनूप सिंह के साला लाखन जो नगला तिराहे पर टायर पंचर का दुकान चलाता है, से नगला तिराहे पर फल की दुकान चलाने को लेकर मिलने गया था। समय लगभग 02.00 बजे दोपहर जब मैं नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ वापस घर पैदल पैदल आ रहा था, तभी नगला तिराहे से रुद्रपुर की तरफ टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी UK04X3387 के साथ खड़ा मिला। मेरे ऊपर लगभग 80,000/-रुपये का कर्ज होने के कारण, मेरे मन में लालच आ गया की इस व्यक्ति को मारकर इसकी स्कूटी ले लूंगा और स्कूटी को अच्छे दामों में बेचकर कर्जा चुका लुंगा। जिस पर मैने उसे बात चीत कर बहला फुलसा कर उसे अंदर जंगल में ले गया व मौका पाकर खुद के पास पहले से मौजूद चाकू से उक्त व्यक्ति के गले को रेत कर हत्या कर दी व उसके शव को वही झाड़ियों में छिपाकर, उसका मोबाईल फोन व उसकी जेब से स्कूटी की चाबी लेकर सड़क पर आकर स्कूटी लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ कुमार उर्फ गौरव उपरोक्त की निशादेही पर गुमशुदा से लूटे गये मोबाईल फोन, स्कूटी UK04X3387 को बरामद कर व नगला तिराहे से पहले पुलिया के पास सड़क से लगभग 20-25 मीटर अंदर जंगल में गुमशुदा नरेन्द्र खाती का शव बरामद किया गया।

मृतक का नाम -पता – नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती निवासी तिवारी नगर बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र- 42 वर्ष ।

अभियुक्त का नाम -पता सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया जिला रामपुर उम्र-22 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण –
1. स्कूटी UK04X3387 |
2. मोबाईल फोन टेकनो कम्पनी ।
3. आलाकत्ल एक अदद चाकू ।

बरामदगी टीम –
थाना पंतनगर टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक पंतनगर श्री सुन्दरम शर्मा
2. उ0नि0 श्री प्रकाश राम विश्वकर्मा
2.उ0नि0 श्री अशोक कुमार
3. उ०नि० श्री प्रदीप कुमार
4. उ0नि0 श्री हेम चन्द्र सिंह
5. उ0नि0 श्री दिनेश रावत
6. उ0नि0 श्री अनिल मेहता
7. अपर उ०नि० श्री सतीश बाबू
8. अपर उ०नि० श्री मोहन सिंह रावत
9. हे0का0 206 आनन्द राम
10. कानि0 662 पंकज पोखरीयाल
11. कानि0 1145 नितिन कुमार
12. कानि0 478 किशोर गिरी
13. कानि0 206 जीवन भट्ट
14. कानि0 1042 राजेन्द्र कोरंगा

Ad Ad Ad Ad
Breaking News