किच्छा:सुबह–सुबह नवीन मंडी में लोग रोज की तरह किसान धान सुखा रहे थे. इसी बीच अचानक हड़कंप मच गया. हुआ ये कि धान की बोरी से हलचल हुई लोगों ने सोचा चूहा निकलेगा, लेकिन जैसे ही बोरी हटाई गई तो सबकी आंखें फटी रह गईं. अंदर से करीब चार फीट लंबा कोबरा निकल आया. बोरी में सांप देखकर मंडी में मौजूद लोग घबरा गए.मंडी में मौजूद किसानों का कहना है कि कोबरा बहुत जहरीला होता है. अगर किसी को ये काट ले तो आधे घंटे से भी कम वक्त में हालत बिगड़ सकती है. ऐसे में झाड़ फूंक या घरेलू टोटके करने के बजाय सीधे अस्पताल जाना ही सही होता है.
किच्छा मे तराई वाले इलाके में आता है यहां नदियां और जंगल ज्यादा होने की वजह से अक्सर में सांप बाहर निकल आते हैं. कई बार तो ये सांप नदियों के रास्ते आबादी तक पहुंच जाते हैं. यही वजह है कि यहां कोबरा, करैत, अजगर और दूसरे कई सांप देखने को मिल जाते हैं किच्छा नवीन मंडी में आरएफसी मंडी में धान केंद्र है आरएफसी कर्मचारी हरीश जोशी ने मौके पर पहुंचकर किसानों के साथ मिलकर सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा है।सांप देखने से आरएफसी अधिकारियों और मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ,
M
