जाफरपुर में फायरिंग के मामले में चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

*फायरिंग की घटना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का सख्त रुख, चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय के निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना दिनेशपुर के आबादी क्षेत्र जाफरपुर में रात्रि के समय फायरिंग करने वाले 04 नामजद अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 तमंचों के साथ किया गिरफ्तार*

*एसएसपी महोदय द्वारा फायरिंग की घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।*

*थाना दिनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.10.2024 को जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास रात्रि में दो पक्षों द्वारा आपस में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाने से संबंधित थाना हाजा में पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नं0 231/2024 व एफआईआर नं0 232/2024 धारा 109,115(2),190, 191(2), 191(3), 115(2), 351(2),352 B.N.S व 3/25 शस्त्र अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1- करन सिंह विर्क पुत्र मंजूर सिंह निवासी नन्दा विहार कालोनी थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर
2- सतेन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फरीदपुर हसन थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ0प्र0
3- बलराम विश्वास पुत्र दीपक विश्वास निवासी नेतानगर दिनेशपुर जिला-उधम सिंहनगर
4- पुष्पराज सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम फरीदपुर हसन,थाना अमरिया,जिला पीलीभीत उ0प्र0
*बरामदगी का विवरण*
02 अदद अवैध तमंचे 315 बोर।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News