किच्छा:एएनटीएफ ने 1 किलो 43 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शुक्रवार रात्रि नौ बजे एसओजी की एएनटीएफ ने पुलभट्टा पुलिस के साथ बहेड़ी बॉडर बस स्टैंड पर वाहन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 43 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम शंकर पुत्र सेवा राम निवासी मोहल्ला पुरानी चांदमारी नाला के पास सुभाष नगर बरेली बताया। आरोपी ने बताया कि वह अफीम फतेहगंज बरेली निवासी संजीव नाम के व्यक्ति से लेकर आया है।
उसे यहां एक अन्य व्यक्ति को अफीम देनी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

