शांतिपुरी फीडर में बार-बार बिजली आपूर्ति ठप होने की समस्याः ओवरलोडिंग बना कारण, 50 गांवों के उपभोक्ता परेशान,

खबर शेयर करें -

किच्छा:सितारगंज के बरा 33/11विद्युत उपकेंद्र पर ओवरलोड के कारण शाम के पीक आवर में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। 50 गांवों की बिजली आपूर्ति संभालने वाले इस उपकेंद्र में स्थापित 8 एमबीए के ट्रांसफार्मर पूरे क्षेत्र का लोड एक साथ नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि एक ट्रांसफॉर्म शो पीस बना हुआ है

फीडर वाइज बिजली कटौती

विद्युत कर्मियों के मुताबिक, जब कभी किसी फीडर की बिजली बंद करनी पड़ती है तो कभी की के सेक्शन को काटना पड़ता है। वहीं, कभी-कभी करण शांतिपुरी फीडर को भी बंद करना पड़ता है। पीक आवर में बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को अंधेरे में शामें बितानी पड़ रही हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी सूचना

विद्युत कर्मियों ने बताया कि ओवरलोड की समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को काफी समय पहले अवगत करा दिया गया था। शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पीक आवर के दौरान अक्सर बिजली ठप हो जाती है। यहां लगे 8 एमबीए के एक ट्रांसफार्मर क्षेत्र का लोड नहीं उठा पा रहे हैं। यदि यहां 8 एमबीए का एक और ट्रांसफार्मर चालू हो जाए, तो ओवरलोड की समस्या समाप्त हो जाएगी और बिजली बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी।

8 एमबीए ट्रांसफार्मर चालू भेजा गया प्रस्ताव

बरा उपकेंद्र पर 8 एमबीए का एक और ट्रांसफार्मर चालू करने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों के माध्यम से भेजा जा चुका है। हालांकि, अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपर अभियंता ने बताया कि बरा 33/11विद्युत उपकेंद्र पर 8 एमबीए का ट्रांसफार्मर चालू करना का प्रस्ताव भेजा गया है और इसके बाद ही समस्या का समाधान संभव हो सकेगा।

Ad Ad
Breaking News