किच्छा:सरकारी महकमों के बड़े कर्जदारों पर किच्छा प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। काफी समय बाद भी करोड़ों रुपये का बकाया जमा नहीं होने के बाद अब प्रशासन ने किच्छा तहसील के टॉप 10 बड़े बकायदारों के नाम सावर्जनिक कर दिए हैं। बकायेदारों के नाम और बकाया राशि का बोर्ड किच्छा तहसील परिसर में लगाया गया है। नोटिस देने की कार्रवाई के बाद लगातार वसूली करने के प्रयास चल रहे हैं। जल्द ही इनकी आरसी भी काटी जा सकती है।
तहसील प्रशासन के मुताबिक, बैंक से लोन लेने के साथ ही खनन और शराब के मामले में जुर्माने के अलावा जमीनों के प्रकरणों में करोड़ों रुपये का बकाया चला आ रहा है। जनपद की अलग-अलग तहसीलवार बकायेदारों से वसूली के लिए कई चरणों की कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने बकाया जमा न करने वाले टॉप 10 के नाम सार्वजनिक करते हुए किच्छा तहसील परिसर में बोर्ड पर चस्पा कर दिए हैं। अब इनसे वसूली के लिए तहसील की टीमें जुटी हुई हैं।
प्रशासन ने इनके नाम किए हैं सार्वजनिक
किच्छा तहसील प्रशासन के मुताबिक
तहसील के 10 बड़े बकायेदारों की सूची
क्र.सं.
बकायेदारों का नाम/पिता के नाम
निवासी
देव का प्रकार
धनराशि
1.
मै, मोहित मिश्रा पुत्र मारकन्डेय मिश्रा
नरायनपुर
खनन देव
1106160.00
2. ताहिर बेग पुत्र श्री युनिस बेग
दरऊ
बैंक देय
702206.00
3.
मुबारिक बेग पुत्र श्री युनिस देग
बैंक देय
461072.00
4.
हरदीप सिंह पुत्र श्री अनुज सिंह
रूद्रपुर सानी
बैंक देय
461793.00
5.
फसीरूलजमा खां पुत्र श्री नसीरूलजना खां
दरऊ
विद्युत देय
189907.00
6.
नवीन आर्य-गौरव आर्य पुत्र श्री हरीश सम
खानियां नं.04
खनन देय
527250.00
7. विरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गोविन्द सिंह
खमियां नं. 04
परिवहन देय
280436.00
8.
हरेन्द्रजीत सिंह पुत्र श्री गुरचरन सिंह
शहदौरा
न्यायालय देय
70000.00
9.
सुरजीत सिंह पुत्र श्री गुरचरन सिंह
शहदौरा
न्यायालय देय
40000.00
10.
जगदीश कौर पत्नी गुरचरण सिंह
शहदौरा
न्यायालय देय
25000.00