पुलभट्टा पुलिस ने 50 किलो भैंस का मांस बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर .पुलिस अधीक्षक अपराध , क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25-08-2024 को दौराने वाहन चैकिग गोला पुल कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से इमरान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी नि0 तलय्या मोहल्ला दरऊ थाना किच्छा जिला उधमसिह नगर को मो0सा0 संख्या UK 06 AQ 0783 से अवैध रूप से 50 किलोग्राम भैस का गोस्त परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-143/2024 धारा- 325 BNS-2023 अभियोग पंजीकृत किया गया है । मो0सा0 के 207 एमवीएक्ट मे सीज किया गया , आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
इमरान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी नि0 तलय्या मोहल्ला दरऊ थाना किच्छा जिला उधमसिह नगर
बरामदगी
1- लगभग 50 किलोग्राम भैस का गोस्त
2- मो0सा0 संख्या UK 06 AQ 0783
आपराधिक इतिहास
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट .उ0नि0 हेम चन्द तिवारी,हे0का0 धरमवीर सिह, ,का0दीपक

Ad Ad Ad Ad
Breaking News