किच्छा में संजीव कुमार सिंह ने किया बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

किच्छा में संजीव कुमार सिंह ने किया बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा का शुभारंभ

किच्छा। ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देहरादून अंचल में अपनी 33वीं शाखा खोल दी है। बीजेपी नेता संजीव कुमार सिंह जी ने बैंक की शाखा का उद्घाटन किया।
संजीव कुमार सिंह जी ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बैंक के किच्छा शहर में ग्राहकों को बेहतर सेवा देने तथा बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाने के उद्देश्य से शाखा खोलने पर बैंक प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।

बैंक के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र शर्मा जी ने कहा कि यह बैंक उत्तराखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपनी शाखा खोलने पर बहुत खुशी हो रही है। हम राज्य के लोगों को सुलभ सेवाएं प्रदान करेंगे और सरकार से आने वाली योजनाओं को आमजन तक पहुँचाकर उन्हें लाभान्वित करेंगे।
उन्होंने बताया कि बैंक वित्त वर्ष 2025 के अंत तक अधिक से अधिक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए और शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है। इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी राजशेखर, नियोजन अधिकारी दीपक पांडे, शाखा प्रबंधक निखिल रावत, व्यापार विकास अधिकारी अध्यक्ष मूल चन्द राठौर,पूर्व सांसद प्रतिनिधि कुलदीप अग्रवाल ,अंकेश अग्रवाल सहित बैंक के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Ad Ad
Breaking News