किच्छा:सिरौलीकलां में सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार खत्म किया

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर:सिरौलीकलां के लोगों से नैतिक और सामाजिक सुरक्षा का भरोसा मिलने के बाद गुरुवार शाम सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त कर दिया है। वे 23 जून से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। बीती 23 जून को सिरौलीकलां में नाले की सफाई कर रहे पर्यावरण मित्र अरुण के सरकारी नल से पानी भरने से आक्रोशित इकबाल पुत्र बाबू ने अरुण के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। अरुण की एक किडनी खराब हो गई थी, जिसे चिकित्सकों को निकालना पड़ा। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं मे केस दर्ज कर लिया था। घटना के बाद आक्रोशित देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ एवं वाल्मीकि समाज ने सिरौलीकलां में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था।

सिरौलीकलां के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने सफाईकर्मियों से गतिरोध दूर करने का आग्रह किया था। बुधवार शाम सिरौलीकलां के नगर पंचायत भवन में दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित की गई। सिरौलीकलां के लोगों ने सफाईकर्मियों को भविष्य में नैतिक और सामाजिक सुरक्षा का भरोसा देते हुए पीड़ित अरुण को अर्थिक मदद देने पर सहमति जताई। इसके बाद सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया। बैठक में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कल्लू चरन, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री नितिन चरन, सरपंच राकेश वाल्मीकि, कैलाश वाल्मीकि, तौसीफ अंसारी, फिरदौस सलमानी, माइकल, साउल दास, विमल, राजू, सचिन चरन, अरुण कुमार, विवेक चरन, राजेश वाल्मीकि, अंकित कुमार, सूरज वाल्मीकि, अनीश, अनीश, सावेश कुरैशी आदि रहे।

Ad Ad
Breaking News