*विधायक कार्यालय में समाजसेवी देवेन्द्र सिंह मंड ने ध्वजारोहण किया*
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के कार्यालय पर आज 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किच्छा के वरिष्ठ समाजसेवी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पुरानी गल्ला मंडी के मुख्य सेवादार सरदार देवेन्द्र सिंह मंड ने अपने समस्त साथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तथा वहां उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों ने राष्टीय गान गाया और देशभक्ति के नारे लगाएं. विधायक बेहड ने समाजसेवी देवेन्द्र सिंह मंड जी को शाल ओडाकर व बुके देकर सम्मानित किया व अभिनन्दन किया .
विधायक बेहड़ ने आज 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि की देश को आजादी बहुत कुर्बानियों के बाद मिली है बहुत से देश के क्रांतिकारी शहीद हुए है और हर वर्ग का इसमें योगदान रहा है | बेहड ने कहा कि सबने मिलकर इस देश को आजादी दिलाईं है सभी वर्गों का इसमें बराबर का योगदान रहा है,इस देश का संविधान जो बाबा भीमराम अम्बेडकर जी ने बनाया इसको बचाएं रखने की हर देशवासी की जिम्मेदारी है जो लोकतंत्र आज खतरे में पड़ता जा रहा है | स्व्च्छ हमारा जो प्रशासन था ,जो लोकतंत्र था ,विश्वाश था, वो आज खत्म होते जा रहा है जिससे लोग आजाद होते थे,वोट की आजादी थी ,हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का स्वतंत्रता से मौका मिलता था उसको दबाया जा रहा है ये हमारे लिए खतरा है | देश की हमारी जो आजादी हमको दिलायी, हमारे महापुरुषो ने,स्वतंत्रता सेनानियों ने बुजर्गो ने जो रास्ता दिखाया हमको उसी रास्ते पर चलना है और लोकतंत्र को बचाना है तभी हमारी सच्ची आजादी होगी |
बेहड़ ने सभी स्वंत्रता सेनानियों नमन किया तथा और धराली में आई आपदा में मृतको को याद करते हुए विधायक बेहड ने कहा कि हम उत्तराखंड सरकार के साथ इस आपदा में खड़े है और सभी विधायक अपने एक महीने का वेतन इस आपदा हेतु दे रहे है आगे भी जरूरत पड़ने पर और मदद की जाएगी |
विधायक बेहड़ ने कहा की किच्छा डिग्री कालेज का नाम बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा जाए इसकी मांग वे विधानसभा सत्र के दौरान रखेंगे |
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,नगर काग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,जिला पंचायत सदस्य गुरदास कालड़ा व प्रेम आर्य,किन्नू शुक्ला.मेजर सिंह,राजेश प्रताप सिंह, ,गुलशन सिन्धी,सईंदुल रहमान,निर्मल सिंह, विनोद पन्त, दिलीप सिंह बिष्ट,विजय यादव,लाला यादव, सुनीता कश्यप,पुष्पलता तिवारी,त्रिपत पाल सिंह,दलजीत बग्गा,कर्मजीत सिंह,प्रेमा भट्ट,लियाकत अंसारी,नजाकत खान,दानिश मलिक,एन यू खान,ताहिर मालिक,जीवन जोशी,दलजीत कक्कड़, ,मोह्मद्द आरिफ,हरभजन सिंह,अशोक मित्रा, ,अख्तर रजा, महेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिन्धी,त्रिपत पाल सिंह, सोनी बोरा, ,संतोष सिंह,फ़रियाद शाह,फिरदोश सलमानी,ताहिर मलिक, ,छोटू कोली,हरिओम चौहान,मिस्बाउल कुरैशी,शिवकुमार कठियार, केके कश्यप, परमजीत सिंह,राजकुमारकश्यप,नंदलाल,मुन्ने अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे |

