किच्छा में जल्द स्थापित होगी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा

खबर शेयर करें -

किच्छा में जल्द स्थापित होगी भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमा

किच्छा:- उत्तराखंड के प्रवेश द्वार किच्छा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की स्मृति में विकसित किए जा रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में शीघ्र ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसी क्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर प्रतिमा स्थापना के लिए उपयुक्त स्थल को चिन्हित किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चारु चंद्र जोशी एवं अपर सहायक अभियंता इंदर सिंह चीलवाल उपस्थित रहे। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अधिकारियों को पार्क के कार्यों को तय मानकों के अनुसार आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार किच्छा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की स्मृति में एक अद्भुत एवं डेस्टिनेशन पार्क विकसित करने की परिकल्पना उनकी रही है। उनके विधायक कार्यकाल में प्रशासन से पंत पार्क के लिए लगभग पहले 2 एकड़ भूमि एवं बाद में 14 एकड़ कुल 16 एकड़ भूमि नामित कराई गई थी तथा बाउंड्री कार्य का शिलान्यास भी कराया गया था तथा अमुक्त धन से बाउंड्रीवाल का कुछ कार्य भी किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से पार्क का कार्य कुछ समय तक लंबित रहा, लेकिन इसे पूर्ण कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।
शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में संस्कृति विभाग से पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के विकास के लिए 15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कराई गई है और आगे भी विभिन्न मदों से धन स्वीकृत कराकर पार्क निर्माण की प्रक्रिया को लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की विराट व्यक्तित्व और उनके योगदान को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से इस पार्क को एक विशेष पहचान दिलाई जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोरया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, धर्मराज जायसवाल, विजय अरोड़ा, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, पूरन भट, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, चंदन जायसवाल, महेंद्र पाल उपस्थित थे।

Ad Ad Ad
Breaking News