चीनी मिलों के पेराई सत्र 2025-26 प्रारम्भ किये जाने की समीक्षा गन्ना एवं चीनी आयुक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने की बैठक

खबर शेयर करें -

काशीपुर:पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा किये जाने हेतु एक बैठक कार्यालय गन्ना एवं चीनी आयुक्त, उत्तराखण्ड, काशीपुर में स्थिति सभागार में आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री त्रिलोक सिंह मर्तोलिया महोदय द्वारा की गयी। आयुक्त महोदय ने सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया की सभी चीनी मिल पेराई सत्र को शुरू करने के लिए अच्छे से तैयारियां कर ले, ताकि पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उपस्थित न हो। गन्ना विकास समितियों के सचिवों को निर्देशित किया गया की उपज बढौत्तरी क्रॉप कटिंग के आधार पर लगाया जाये। आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि हर समिति में एक गन्ना क्लीनिक खोला जाये, जिसमें गन्ना विकास निरीक्षकों एवं अन्य कार्मिकों की चार्ट बनाकर डॅयूटी लगायी जाये, चार्ट में कार्मिक का नाम, पदनाम एवं मोबाईल नम्बर का उल्लेख रहे इस क्लीनिक में किसानों को गन्ने की बीज, प्रजाति, रोग से सम्बन्धित समस्याओं का निदान किया जायेगा। बैठक में प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उच्च शर्करायुक्त रोग रहित एवं रोगप्रतिरोग क्षमता वाली गन्ना प्रजातियों पर भी चर्चा की गयी ताकि किसानों के उत्पादन में वृद्धि हो सके। बैठक में चीनी मिलों के प्रतिनिधिगण, प्रगतिशील कृषक श्री सतेन्द्र चौधरी, श्री आशीष सैनी, श्री विजेन्द्र सैनी, श्री सतवंत सिंह आदि के साथ ही प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त श्री आशीष नेगी, कपिल मोहन, गन्ना वैज्ञानिक श्री संजय कुमार, सिद्धार्थ कश्यप, श्री प्रमोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Breaking News