पंतनगर एयरपोर्ट की एरोड्रम कमेटी की बैठक जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर 25 नवम्बर,2024-(सूवि0)- पंतनगर एयरपोर्ट की एरोड्रम कमेटी की बैठक जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। निदेशक एयरपोर्ट पंतनगर मोनिका डेम्बला ने बताया कि विमानपत्तन की सुरक्षा हेतु 75 कार्मिकों के सापेक्ष मात्र 20 सुरक्षा कर्मी है। उन्होने सुरक्षा कर्मी बढ़ाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी एवं समिति अध्यक्ष ने एएसपी/इंचार्ज सीएफओ निहारिका तोमर को एयरपोर्ट सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी बढ़ाये जाने हेतु पत्र जारी करने के निर्देश दिए। निदेशक ने विमानपत्तन क्षेत्र की सुरक्षा पेट्रोलिंग हेतु वाहन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने सचिव गृह को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। निदेशक ने कॉमन हाइजैकिंग टास्क फोर्स के लिए भी उच्चीकृत वाहन की आवश्यकता हेतु अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने एएसपी को वाहन उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के वेस्ट प्रबंधन हेतु नगर निगम रूद्रपुर से टाई-अप करने के निर्देश एयरपोर्ट संयोजक को दिए।

बैठक में संयोजक व निदेशक विमानपत्तन एयरपोर्ट पंतनगर मोनिका डेम्बला ने अवगत कराया कि विमानपत्तन के बॉउंड्री के बाहर कई ऐसे पेड़ है जो प्राकृतिक रूप से बड़े व टेड़े होकर बॉउंड्री सेे ऊपर आ गये है तथा कई पेड़ अत्यधिक ऊंचाई के होने के कारण वर्तमान में फॉग के चलते पायलट को असुविधा होती है, जबकि सुरक्षा के दृष्टि से अत्यंत खतरनाक है इन पेड़ो के माध्यम से अवांछित तत्व विमानपत्तन की सुरक्षा को बाधित कर सकते है इन वृक्षो को कटवाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने सहायक वन संरक्षक को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सहायक वन संरक्षक ने बैठक में अवगत कराया कि उनके द्वारा पेड़ों का निरीक्षण कर लिया गया है व पेड़ो को चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन निगम को पत्र भेज दिया गया है। निदेशक ने एयरपोर्ट सीमा के आसपास क्षेत्र में में जंगली जानवरों की संख्या अत्यधिक बढ़ गयी है जिन्हें बाउंड्री वाल के पास भी विचरण करते हुये देखा गया है जिससे विमान सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक खतरा रहता है साथ ही कार्मिकों को भी जान का खतरा बना रहता है जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक वन संरक्षक को विभिन्न लोकेशन पर ट्रेसिंग कैमरा लगाकर निगरानी करने व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में पंतनगर विमानपत्तन निदेशक मोनिका डेम्बला, एएसपी निहारिका तोमर, ओसी कले0 गौरव पाण्डेय, सहायक वन संरक्षक तराई केन्द्रीय वन प्रभाग शशि देव आदि मौजूद थे।
——————————————

Ad Ad Ad Ad
Breaking News