हजारों गोल्ड मेडल इस सम्मान के आगे फीके हैं’: भव्य स्वागत के बाद विनेश फोगाट – Vinesh Phogat Speech

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट वापस लौट चुकी हैं. वापस लौटने के बाद उनका दिल्ली एयरपोर्ट से घर तक शानदार स्वागत किया गया. अपने वतन भारत लौटने पर विनेश को लेने के लिए काफी लोग नई दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद थे जहां विनेश को माला पहनाकर और ढ़ोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया.

दिल टूटने के बावजूद, पहलवान का चैंपियन की तरह स्वागत किया गया. इस स्वागत से अभिभूत होकर विनेश फोगाट ने बड़ी बात बोली है. विनेश ने भावुक स्वर में कहा, ‘भले ही उन्होंने मुझे स्वर्ण पदक नहीं दिया, लेकिन स्वदेश लौटने पर उन्हें जो प्यार और स्नेह मिला है, वह उनके लिए किसी भी ओलंपिक पदक से अधिक मूल्यवान है. उन्होंने जोरदार तालियों के बीच कहा, ‘मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, वह 1,000 स्वर्ण पदकों से भी अधिक है.राजधानी के हवाई अड्डे से हरियाणा के चरखी दादरी में अपने पैतृक गांव जाने के लिए उनके साथ साथी पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.विनेश ने फ्रांस में आयोजित चार साल में होने वाले इस आयोजन में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें चैंपियनशिप मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट में अपील की, जिसने संयुक्त रजत पदक के लिए उनके दावे को खारिज कर दिया.

Ad Ad Ad Ad
Breaking News