द्वाराहाट में कक्षा 3 की नई एनसीईआरटी पुस्तकों पर दो दिवसीय ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
द्वाराहाट: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एनसीईआरटी) द्वारा कक्षा 3 हेतु विकसित नवीन पाठ्य पुस्तकों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र से लागू किया गया है। इन पुस्तकों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 4 एवं 5 अगस्त 2025 को द्वाराहाट ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों के लिए किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट अल्मोड़ा से कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. प्रकाश पंत द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में पाठ्यपुस्तकों में हुए बदलावों की चर्चा करते हुए शिक्षकों को नवाचारों के साथ शिक्षण पद्धति को अपनाने की प्रेरणा दी।
ब्लॉक समन्वयक दीपक चंद्र पांडे ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी 6 विषयों (हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, कला व खेल) की पुस्तकों गणित मेला, हमारा अद्भुत संसार, बांसुरी, वीणा, मृदंग और खेल योग के संदर्भदाताओं ललित मोहन आर्य, बरखा रानी, प्रकाश चंद्र, आकाश बुड़ाथोकी, प्रीति अधिकारी और पूरन बिष्ट द्वारा विषयवार ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से विस्तारपूर्वक अभिमुखीकरण किया गया। उन्होंने शिक्षकों को नई पुस्तकों की संरचना, शिक्षण विधियों और मूल्यांकन दृष्टिकोणों से अवगत कराया। कार्यशाला में विकासखंड के सभी 100 प्राथमिक विद्यालयों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अभिमुखीकरण से शिक्षकों को नवीन पुस्तकों से पाठ्यचर्या की बेहतर समझ प्राप्त हुई, जिससे वे कक्षा शिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बना सकें।

