ग्राम पंचायत चाचर में आंगनवाड़ी केंद्र पर विश्व जल दिवस का आयोजन किया

खबर शेयर करें -

ग्राम पंचायत चाचर में आंगनवाड़ी केंद्र पर विश्व जल दिवस का आयोजन किया

ब्लॉक रुद्रपुर की ग्राम पंचायत चाचर आंगनवाड़ी केंद्र पर विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्वच्छ पेयजल,जल जनित रोग,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,भूरा जल प्रबंधन,जल संरक्षण और जल जागरूकता पर चर्चा की गई साथ ही पानी की जांच भी JE द्वारा की गई तथा बड़े बुज़ुर्गों से पुराने समय की जल व्यवस्था पर कहानी सुनी गई इस अवसर पर ग्राम प्रधान तुलसी देवी,उप प्रधान कुंदन राठौर,आकांग्शी भारत कोलाबोरेटिव से प्रोग्राम लीड,शुऐब अहमद,JE अमित नोटियाल,कार्यकत्री शीतल कोर,आशा आरती,ऑपरेटर सेवा सिंह एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News