किच्छा में यूथ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री तसलीम रज़ा के नेतृत्व में तिरंगे झंडे के नीचे पाई बाग में कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया वक्ताओं में तसलीम रज़ा ने कहा जिस तरह से आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है सरकार की नाकामी है साथ ही कहा अंकित भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच ना कर कर सरकार ने वीआईपी का नाम छुपाने की कोशिश की है वही रुद्रपुर में एक नर्स के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई अपराधीयो के हौसले बुलंद है जिस तरह से आए दिन जिले में महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं है महिलाएं अपने आप को आज सुरक्षित महसूस कर रहे हैं आज कैंडल जलाकर रुद्रपुर में हुए महिला नर्स एवं कोलकाता में महिला नर्स के हत्याकांड की भी सीबीआई जांच करने एवं दोषियों को जल्द फांसी दिए जाने की मांग की इस मौके पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्रम कोरंगा, जिला महासचिव विनोद मौ,र्य जैसी दोल, रेखा यादव ,रणजीत कौर, आरिफ अंसारी, सैयद सेम मियां ,अरुण सिंह ,अजय पाल शोएब अहमद, जीशान मंसूरी ,विष्णु यादव ,शोएब अंसारी अनस सलमानी, मो सरोज मोहम्मद, इरशाद ,सुनील कुमार अजय कुमार,आदि लोग उपस्थित थे इस के अलावा पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रिजवान सलमानी भी कार्यक्रम में शामिल थे






