रुद्रपुर, 24 जुलाई 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत समान्य निर्वाचन के प्रथम चरण मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निकले मतदान केन्द्रों के निरीक्षण हेतु।
मण्डलायुक्त दीपक रावत व आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने विकास खण्ड बाजपुर के बूथ ग्राम शिवपुरी, गंगापुर, भजुआनगला, विकास खण्ड गदरपुर के सरदार नगर, नन्दपुर के बूथों का किया निरीक्षण। वही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने विकास खण्ड गदरपुर के खानपुर पूर्व बूथ का किया निरीक्षण। उन्होने मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए शान्तिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिये। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को मतदान के अंत तक शांति व सुरक्षा बनाये रखने के निर्देश दिये।
—————————————–

