*द्वाराहाट में जूनियर शिक्षकों की हुई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी*
*दीपक पाण्डेय बने जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नए ब्लॉक अध्यक्ष*
*नई शिक्षा नीति, शिक्षा उन्नयन व नवाचारों पर हुई विस्तृत चर्चा*
द्वाराहाट, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वाराहाट का त्रैवार्षिक अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जिसके प्रथम सत्र में शिक्षा के सर्वांगीण विकास पर चर्चा परिचर्चा की गयी और द्वितीय सत्र में नई कार्यकारिणी के गठन किया गया। कृष्णा लॉन्ज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि नारायण रावत, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा, जिला अध्यक्ष पंकज पांडे, जिला महामंत्री पुष्कर कुंवर, पूर्व जिला महामंत्री युगल मठपाल और ब्लॉक अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जहां विधायक प्रतिनिधि द्वारा विद्यालयों के विकास हेतु हरसंभव मदद दिलवाने के आश्वासन दिया वहीं प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा विगत 6 माह में संगठन के प्रयासों से निदेशालय से जारी करवाए गए विभिन्न शासनादेशो के बारे में अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि जूनियर शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग त्रिस्तरीय कैडर पर बन रहा ड्राफ्ट अब अंतिम चरणों में है। शिक्षा के उत्थान हेतु विचार रखते हुए गिरधर राणा, पंकज पंत, दीपक पाण्डेय, नीता पंत, त्रिलोक अधिकारी, साधना सिंह, नमिता चौधरी समेत तमाम वक्ताओं ने शिक्षा में विभिन्न नवाचारों व आईसीटी के प्रयोग, शिक्षण पूर्व तैयारी का महत्व, नई शिक्षा नीति, शिक्षक व अभिभावकों के बीच लगातार संवाद करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर बल देने के साथ ही माध्यमिक विद्यलयों की तर्ज पर अंग्रेजी व गणित विषयों के विषय अध्यापकों की आवश्यकता की बात कही गयी।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में जिलाध्यक्ष पंकज पांडे, जिला कोषाध्यक्ष अमित शर्मा व चुनाव पर्यवेक्षक दीनबंधु उपाध्याय की देखरेख में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के विकासखंड द्वाराहाट की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें निर्विरोध रूप से दीपक पाण्डेय को अध्यक्ष, नरेंद्र बोरा को मंत्री, चंदन बोरा को कोषाध्यक्ष, जगदीश चंद्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हेमा कोहली को वरिष्ठ संयुक्त मंत्री निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने की। बाद में जिला अध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। इस दौरान वहां विकासखंड के सभी 21 जूनियर हाईस्कूलों से त्रिलोक अधिकारी, गजेंद्र किरौला, प्रकाश रौतेला, पूनम वर्मा, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, शकुंतला अधिकारी, देवेंद्र सिंह, दीक्षा जोशी, नमिता चौधरी, आशा पाण्डेय, बालादत्त, गौरव बिष्ट, निर्मला बाफिला, संजय सिंह, किशन सिंह, महेश कुमार, प्रमोद पांडे, रमेश चंद्र, बसंत साह, ममता नेगी, दीपा नेगी, वीरेंद्र सिंह, हेम चंद्र, जगदीश चंद्र, मनमोहन अधिकारी, विमलेश जोशी, संजय बिष्ट समेत जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

*त्रिस्तरीय कैडर का ड्राफ्ट फाइनल स्टेज में : प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा*
द्वाराहाट के ब्लॉक अधिवेशन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा ने बताया कि जूनियर शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग “त्रिस्तरीय कैडर” का ड्राफ्ट संगठन के प्रयासों से लगभग फाइनल हो चुका है। जल्द ही इसके मूर्त रूप लेने की संभावना है।

