गोकशी के आरोपियों की किच्छा पुलिस से मुठभेड़, दो घायल, आरोपियों के पैर में लगी गोली

खबर शेयर करें -

किच्छा: चार दिन पहले किच्छा की बंगाली काॅलोनी में गोकशी में शामिल दो सगे भाईयों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। तस्करों की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पैर पर गोली लगने से दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मामले की जानकारी ली।

बृहस्पतिवार की सुबह बंगाली काॅलोनी के पास नई काॅलोनी में कुछ युवकों को देखकर कट्टे में मांस भर रहे तस्कर फरार हो गए थे। गोकशी की सूचना पर बंगाली काॅलोनी के लोगों में आक्रोश फैल गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने कट्टों में भरा डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद किया था। लोगों ने धर्म विशेष के लोगों की दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी लगाई गई थी व मामला किसी तरह शांत किया गया था।

किच्छा क्षेत्र में कुछ गौ तस्करों द्वारा बडीं निर्ममता से 01 गौवंशीय पशु साँड को काट दिया था। तथा मौके पर स्थानीय लोगों के अचानक आ जाने के कारण गौ तस्कर मौके पर गौमांश छोडकर भागने में सफल रहे थे। इस प्रकार सरेआम गौवंशीय पशुऔ की गौकशी करने वाले लोगों के विरुद्ध हिन्दू समाज के लोगों के मन में काफी रोष ब्याप्त हो गया था। तथा इस मामले में स्थानीय हिन्दू समाज के लोगों द्वारा अपना रोष प्रकट भी किया गया था।

इस मामले में कोतवाली-किच्छा में दिनांक-17.07.2025 को मुकदमा FIR NO-226/2025 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम बनाम-अज्ञात पंजीकृत कर मामले के जल्द किये जाने व गौकशी करने वाले बदमाशों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर श्री मणिकान्त मिश्रा महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय किच्छा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा नेतृत्व एक पुलिस टीम गठन किया गया। इस गौकशी की घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल बंगाली कालौनी के आसपास व यहाँ से हर दिशा की ओर जाने वाले रास्तों में लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेजों को चैक किया गया व क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। चूँकि यह घटना रात के अंधेरे व सुनसान जगह की थी। जिस कारण आसपास कोई सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगे हुए नहीं थे। जिस कारण पुलिस टीम को गौ-तस्करों की तलाश हेतु कोई सी0सी0टी0वी0 फुटेज प्राप्त नहीं हो पा रही थी। इसी बीच हमें घटनास्थल से काफी दूर 01 संदिग्ध ब्यक्ति का सी0सी0टी0वी0 फुटेज प्राप्त हुआ। जिस सम्बन्ध में आसपास मामूर मुखबिरों से पुछताछ की गयी व 01 स्थानीय लोगों से जानकारी की गयी। करीब 04 दिवस के अथक प्रयासों के बाद कल दिनांक-21-07-2025 को देर शाम को प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17-07-2025 की सुबह को सुभाषनगर बंगाली कालोनी किच्छा क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना से सम्बन्धित ब्यक्ति की फुटेज व फोटो में दिखायी दे रहा ब्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ आज भी पिपलिया से धाधाफार्म की ओर जाने वाली कच्ची सड़क के पास गोलानदी के किनारे जंगल में एक गाय ले जा रहे है और वह लोग उसकी गौकशी करने वाले है, और ये लोग बदमाश किस्म को लोग है जो अपने पास खतरनाक हथियार भी रखते है।

मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा अपने हमराही व0उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद, चौकी प्रभारी कलकत्ता फार्म उ0नि0 ओम प्रकाश नेगी व चौकी प्रभारी लालपुर उ0नि0 श्री बसन्त प्रसाद व चौकी प्रभारी दरऊ उ0नि0 श्री हेम तिवारी व अन्य पुलिस को लेकर पिपलिया से धाधाफार्म वाली कच्ची सड़क में करीब डेढ किमी0 गोलानदी के किनारे जंगल में झाडियो की आड लेते हुए छुपते-छुपाते पहुँचे तो देखा कि जंगल में झाडियों के बीच 03 लोग एक गौवशीय पशु गाय के पैरों कसकर बाँधकर तिरपाल पर लेटाकर गाँय के मुह को घुटने से दबाकर काटने की तैयारी कर रहे है। इसी बीच हम पुलिस वालों के आने की आहट सुनकर ये लोग चौकन्ने हो गये और हम पुलिसवालों पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। इनके चेतावनी देने का बाद भी जब ये बदमाश नहीं माने तो हम पुलिसवालों की जबाबी फायरिंग में 02 गौकश बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये थे। जिनमें से एक बदमाश के बाये व एक के दाहिने पैर में गोली लग कर घायल हो गये थे। तथा एक बदमाश का काफी पीछा करने के बावजूद जंगल की झाडिंयो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकडे गये दोनों व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर पहले ब्यक्ति ने अपना नाम कफील पुत्र शकील निवासी चारबीघा सिरौली कला थाना-पुलभट्टा जिला-उ0सिं0नगर उम्र-27 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम अजीम पुत्र शकील निवासी चारबीघा सिरौली कला थाना-पुलभट्टा जिला-उ0सिं0नगर उम्र-24वर्ष व दोनों सगे भाई होना बताया गया। साथ ही इनके द्वारा बताया कि वो दोनो सगे भाई है व भागा हुआ उनका तीसरा साथी मोनिश पुत्र फरीद निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा में किराये पर रहता है और टैम्पो भी चलाता है। ये तीनो लोग मिलकर किच्छा, पुलभट्टा, पन्तनगर, लालपुर, रुद्रपुर में अलग–अलग जगहों पर दिन में घुम-घुमकर आवारा गायों की रैकी करते है और रात को सुनसान जगहों में ले जाकर गौकशी करते है गौकशी करने के पश्चात मासं को टैम्पो में ले जाकर रूद्रपुर बेच देते है और जो पैसा मिलता है उसको हम तीनो मिलकर आपस में बाँट लेते है, तीनो लोगो को जुआ खेलने व नशा करने की लत है। जिसकी पूर्ति हेतू गौकशी करते है। और इन्हीं तीन लोगों के द्वारा दिनाँक 17-07-2025 की सुबह आजाद नगर बंगाली कालोनी के पास घुम रहे एक आवारा सांड को खाली प्लाट में ले जाकर गौकशी करने की घटना को भी अंजाम देने का बाद कबूल की गयी है। मौके पर पकडे गये दोनो बदमाशों के कब्जे से कुल 02 अदद तमंचे 315 बोर व कारतूस अवैध बरामद हुए है। दोनों पकडे गये अभियुक्त गण कफील व अजीम को इनके जुर्म धारा 6/11(1) उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम व धारा 11(च) पशु क्रूरूता अधिनियम धारा 3/25 शस्त्र अधि0 व अवैध गौमाश बरामदगी पर 3/11(1) उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम तथा दिनाँक 17-07-2025 को बंगाली कोलानी में हुई गौकशी की घटना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 226/2025 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के जूर्म से भलि भांति अवगत कराते हुए हस्व कायदा समय 19.55 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा तीसरे भागे हुए अभियुक्त की तलाश जारी है। तथा उक्त गौकशी के विरुद्ध अन्य गौकशी के अभियोग भी पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्तगण—

1. कफील पुत्र शकील निवासी चारबीघा सिरौली कला थाना-पुलभट्टा जिला-उ0सिं0नगर

2. अजीम पुत्र शकील निवासी चारबीघा सिरौली कला थाना-पुलभट्टा जिला-उ0सिं0नगर

3. मोनिश पुत्र फरीद निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा जिला-उ0सिं0नगर (फरार अभियुक्त)

बरामदा माल—

1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस सम्बन्धित अभियुक्त कफील

2. 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस सम्बन्धित अभियुक्त अजीम

3. 01 रास जिन्दा गौवंशीय पशु गाय

4. गौकशी के उपकरण (01 चापड,02 छुरी, 01 कुल्हाडी, तिरपाल, लकडी का गुटका, प्लास्टिक कट्टे)

5. 02 अदद मोबाईल फोन

बरामदगी पुलिस टीम—

1. प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार

2. व0उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद,

3. उ0नि0 ओम प्रकाश सिह नेगी

4. उ0नि0 बसन्त प्रसाद

5. उ0नि0 हेम तिवारी

6. कानि0 हरीश मेहरा

7. कानि0 उमेश सिह,

8. का0 दीपक कुमार,

9. कानि0 मदननाथ

10. का01084 देवराज सिह

11. कानि0 बृजमोहन सिह

12. का0 1125 नवीन भट्ट

13. कानि0 पंकज बिनवाल

Ad Ad
Breaking News