किच्छा की रामलीला में श्री राम ने तड़का को मार जनकपुरी पहुंच स्वयंवर में धनुष तोड़ सीता से रचाया विवाह
नव युवक कला केंद्र किच्छा के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन समाजसेवी वेद गोयल के परिवार ने भगवान श्री गणेश की आरती उतार रामलीला का शुभारंभ किया
पुरानी अनाज मंडी ने चल रही कल तीसरे दिन मंचन के दौरान ताड़का सुबाहु वध,सीता स्वयंवर में जनकपुरी पहुंचे तमाम देश के राजाओं ने भगवान शिव के धनुष को उठाने का प्रयास किया
लेकिन कोई धनुष को हिला तक न पाया उसके बाद श्री राम ने धनुष तोड़ सीता से विवाह रचाया
उसके पश्चात अचानक जनकपुरी पहुंचे परशुराम ने अपने आराध्य शिव के धनुष को खंडित देख अत्यधिक क्रोध किया और राम और लक्ष्मण के साथ हुए उनके संवाद का जनता ने भरपूर आनंद लिया
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मी नारायण एरन, अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल डायरेक्टर डब्बू अग्रवाल दुलीचन्द चांगल अनुज सक्सेना रविश सक्सेना उमेश अग्रवाल रिंकल गुप्ता अंशुल गंगवार, शेखर पांडे,परवीन सेन,सहित तमाम कमेटी के सदस्य मौजूद रहे

