किच्छा कोतवाली पुलिस से महज कुछ दूरी पर बेखौफ चोरों के हौंसले बुलंद, चोरों ने मिठाई की दुकान में ताले तोड़कर नगदी उड़ाए: घटना सीसीटीवी में कैद,

खबर शेयर करें -

किच्छा: छेत्र में लगातार बड़ रही आपराधिक घटनाओं में तेजी आ रही है चेन स्नेचिंग से लेकर महिला की हत्या कर शव को बैग में डालकर फरार होने वाले अपराधी किच्छा पुलिस की पकड़ से दूर बैठे है वही  देर रात्रि 3 बजे नगर के सबसे व्यस्तम डी डी चौक पर मिठाई की दुकान में घुसे चोरों ने किच्छा पुलिस की रात्रि गश्त को धत्ता बताते हुए जिले में आए नए पुलिस कप्तान का चोरी से स्वागत कर दियानगर की सुपर स्वीट्स हाउस में गल्ले से लाखो रूपयो की नगदी पर हाथ साफ करके चोरों ने किच्छा पुलिस को बता दिया की वह कितनी मुस्तैदी के साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है लगातार चेन स्नेचिंग से लेकर मोटर साइकिल चोरों पर अंकुश न लगा पाने वाली किच्छा पुलिस छोटी मोटी चोरियो पर भी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं 

पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध,किच्छा में बड़ रहा अपराध :मनमोहन भाजपा मंडल अध्यक्ष

 

किच्छा भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना ने कहा की नगर के सबसे व्यस्तम डी डी चौक पर चोरी होना गंभीर मामला है जहा 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती हो वहा चोरी हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगने जैसा है किच्छा में चेन स्नेचिंग सहित तमाम घटनाओ से शहर का माहोल खराब हो रहा है

Ad Ad Ad Ad
Breaking News