किच्छा चीनी मिल ने किया 9.77करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान 15 दिसंबर 2024 तक का किया गन्ना भुगतान

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 15 दिसंबर 2024 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। किच्छा चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों का 15 दिसंबर 2024 से आगे का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 15 दिसंबर 2024 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।

किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया के द्वारा बताया गया कि, आज दिनांक 06.01.2025 को किच्छा चीनी मिल द्वारा दिनांक 08.12.2024 से 15.12.2024 तक खरीदे गये 2.65 लाख कुन्तल गन्ने के मूल्य का 9.77 करोड़ का भुगतान आर०टी०जी०एस० के माध्यम से सम्बन्धित समितियों के बैंक खातो में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस प्रकार किच्छा चीनी मिल द्वारा अभी तक पेराई सत्र प्रारम्भ दिनांक 18.11.2024 से दिनांक 15.12.2024 तक 30.41 करोड़ का भुगतान सम्बन्धित समितियों को कर दिया गया है। समितियों को निर्देशित किया गया है कि, गन्ना कृषकों के खाते में यथाशीघ्र गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित् किया जाये।

इस के अतिरिक्त किच्छा चीनी मिल द्वारा आथिति तक कुल 14.90 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई कर 9.52 प्रतिशत टू-डेट चीनी परता प्राप्त करते हुए कुल 1.38 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन किया गया है।

अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया द्वारा गन्ना कृषकों से अनुरोध किया गया है कि, सभी कृषक जड़-अगौला, पत्ती रहित ताजा एवं साफ-सुथरा गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करें, जिससे चीनी मिल द्वारा अच्छा चीनी परता प्राप्त किया जा सके तथा चीनी मिल द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन किया जा सके। कृषक भाईयों को सलाह दी जाती है कि, आगामी बुवाई सीजन में अच्छी व उच्च चीनी परता वाली गन्ना प्रजातियों की बुवाई करें। चीनी मिल मिल कृषकों के हित के लिये सदैव तत्पर है। साथ ही कृषकों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि, वह गन्ना समिति के माध्यम से एस०एम०एस० प्राप्त होने के उपरान्त ही खेत में गन्ने की छिलाई करवायें, जिससे मिल को सदैव ताजा गन्ना प्राप्त होता रहे।

Ad Ad Ad Ad
Breaking News