*सिरौलीकला मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिले -विधायक बेहड़
*प्रशासन की जबरन की जा रही कार्यवाही पर नाराजगी जताई*
विकास प्राधिकरण द्वारा सिरौलीकला में बगैर नक्शा पास कराए बनाये गए भवनों के खिलाफ प्रशासन दवारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध मे आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने नितिन भदौरिया जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से मुलाकात की व प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट की और सिरौलीकला में प्रशासन द्वारा की जा रही जबरन कार्यवाही के कारण हो रही स्थानीय निवासियों की परेशानियों से अवगत कराया |
इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है जो की गलत है उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन समुदाय विशेष पर कार्यवाही करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ही रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है उन्होंने यह भी कहा कि जनपद उधम सिंह नगर में हर जगह-जगह पर जमीन खरीद फरोख्त हो रही है केवल प्रशासन ने सिरौली को ही टारगेट किया हुआ है यह नेता विशेष एवं पार्टी विशेष के निर्देश पर हो रहा है जानबूझ कर गरीब लोगों का शोषण किया जा रहा है | जब भवनों का निर्माण हो रहा था उस समय अधिकारियों द्वारा उस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया गया उन्होंने यह भी कहा कि कुछ भवनों की रजिस्ट्री दाखिल खारिज होने के बाद भी केवल मानचित्र पास न होने पर ध्वस्तिकरण जैसी कार्यवाही किया जाना न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण को पहले प्रत्येक व्यक्ति को नोटिस देकर के उसको समय अवधि देनी चाहिए तथा मानचित्र पास करने के लिए कार्यवाही करनी चाहिए उन्होंने कहा कि जिन भवनों का निर्माण हो चुका है उनका मानचित्र बनाने की प्रक्रिया को अमल में लाकर के कार्रवाई की जानी चाहिए थी और जिन भवनों में विधुत मीटर लगे हुए है और लोग रह रहे है उनको ना हटाया जाए |
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए व उचित व न्यायपूर्ण कार्यवाही करने का आश्वासन दिया |
इस दौरान विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय,किच्छा निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,सईदुल रहमान,दानिश मलिक,एन यु खान,रिजवान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे |
इससे पूर्व आज कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ जनता संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। जिसमें प्रमुख रूप से आर्थिक सहायता,बिजली,राशन कार्ड,सड़क निर्माण के समस्याओं से अवगत कराया तथा विधायक बेहड़ ने सभी समस्याओ को बहुत ध्यानपूर्वक सुना व निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया |
