मुस्लिम यूथ मोर्चा ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

किच्छा:उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के बैनर के नीचे चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह आज नगर के सुनहरी गार्डन में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल के 18 इंटरमीडिएट के 13 मेधावी विद्यार्थियो को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्यअतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के आर्विक एवम पर्शियन डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर सुभान आलम खान और उपजिलाधिकारी किच्छा श्री कौस्तूभ मिश्र थे विशिष्ठ अतिथि अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन उत्तर प्रदेश के इंचार्ज सय्यद बिलाल नूरानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा सुंदरम शर्मा जी उत्तर प्रदेश की सीनियर सोशल एक्टिविस्ट अजरा मोबीन करामत हुसैन गर्ल्स पी जी कॉलेज की प्रोफेसर नुजहत फातिमा समाज सेवी अजय तिवारी थे कार्यक्रम के आयोजक और उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चे के अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी सफल विधार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी दानिश इकबाल अहमद ने मोर्चे के सभी साथियों का कार्यक्रम आयजित करने के लिए धन्यवाद किया और वादा किया की भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगेमुख्य अतिथि डॉक्टर सुभान आलम खान ने कहा।की बच्चो की कामयाबी में उनके मां बाप का बहुत अहम योगदान होता है इसलिए बच्चो के साथ मां बाप का सम्मान बहुत जरूरी है डॉक्टर सुभान आलम खान उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के अध्यक्ष दानिश इकबाल और उनकी तीमंको इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी मुख्य अतिथि किच्छा उपजिलाधिकारी कौस्तुब्भ मिस्र ने सफल विधार्थियों को और उनके पैरेंट्स को बधाई एवम शुभकामनाएं दी और बच्चो को कहा की जीवन में अपना लक्ष्य बनाए और उसको पूरा करने के लिए मेहनत और संघर्ष करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करे और मामाफिक सफलता नहीं मिलने पर निराश ना हो बल्कि अगला प्रयास और मेहनत से करे,कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने में मोर्चे के संरक्षक एम रहमान अंसारी खालिद इकबाल अहमद सय्यद शाहबाज अहमद और नगर कार्यकारिणी के डॉक्टर हारून खान यामीन अजहरी डॉक्टर जफर अंसारी डॉक्टर अतहर अजहरी का विशेष योगदान रहा
कार्यक्रम का संचालन जावेद मालिक जक्कु ने किया
हाईस्कूल के मुहम्मद रिहान
कुमारी माहिरा
देवेश अग्रवाल देवार्ष अग्रवाल
समीर अंसारी।विधि पांडे।
विवाह पांडे राधा तिवारी।
सुमित। कनिष्का। श्रेया यादव। कीर्तन सिंह
गुंजन। ऋषभ कुमार सिंह
उजैर मालिक मनरूप कौर
ऊर्जा निर्भय। मुदित गरकोटी

इंटरमीडिएट के मुनाजिर
साफिया सैफी। मोहम्मद सैजान कैफानूर। आलिया सैफी।अलीना फातिमा।
नागेश राजभर। अक्षरा अग्रवाल। खुशमिलन कौर
तरनजीत कौर। बॉबी गंगवार। सिदरा अंसारी। विशाखा।
कार्यक्रम में डॉक्टर पीयूष टंडन डॉक्टर इमरान मालिक डॉक्टर प्रियरंजन तिवारी डॉक्टर राजेंद्र सिंह कमरा डॉक्टर रेणु शरण को भी सम्मानित किया

Ad Ad Ad Ad
Breaking News