राजकीय उच्चतम माध्यमिक वि० कुमाल्टा में न्याय पंचायत स्तर खेल महाकुम्भ 2024 का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श ललित मोहन शास्त्री ग्राम प्रधान कुमाल्ट एवं दिनेश कबड़वाल ग्राम प्रधान कफड़ा जी रहे। अभिलेख कार्य में श्री दिवाकर जोशी, कुन् अर्चना निर्णायक में श्री दीपेश उपाध्याय श्री भावना पन्त रहे। अध्यक्षता श्री जगदीश सिंह बिष्ट एवं संचालन श्री बिशन सिंह अधिकारी जी द्वारा किया गया। 60 मी० बालिका वर्ग दौड़ में दीक्षा आर्या प्रवम पलक द्वितीय एवं वैशाली अधिकारी तृतीय स्थान पर रही।