सितारगंज नानकमत्ता क्षेत्र में रविवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसमें 33/11 बरा उप केंद्र में सप्लाई बंद रही सिडकुल की कंपनियों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहने से कई कंपनियों में जेनरेटर से उत्पादन हुआ। जबकि पूर्व घोषित होने के कारण डीजल से लागत अधिक होने के कारण कुछ कंपनियों ने उत्पादन बंद रखा। पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड के 220 केवी पीजीसीआईएल सितारगंज व 220 केवी एनएचपीसी बनबसा-सीबी गंज लाइनों का शटडाउन लिया गया था। इसके चलते एल्डिको सितारगंज की बिजली आपूर्ति बाधित रही। साथ हि खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बंद थी

