काशीपुर। गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त उत्तराखंड ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रगतिशील किसानों का गन्ना बीज के रूप में आरक्षित करने को कहा। ताकि बुआई के लिए बीज की कमी न हो पाए। गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में गन्ना एवं चीनी उद्योग आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने बसंतकालीन गन्ना बुवाई एवं गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाने के सबंध में समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि सभी जनपदों एवं जोन को बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रत्येक जोन स्तर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं चीनी मिलों द्वारा प्रगतिशील कृषकों को चिह्नित कर उनका गन्ना बीज के रूप में पहले से ही आरक्षित कर लिया जाए। चीनी मिलें विकास का अगला कार्य प्रमुखता से करें, जिससे किसान गन्ने की खेती के लिये लेख प्रेरित हों। आयुक्त ने चीनी मिलों को चालू पेराई सत्र का शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान के लिए कार्ययोजना बनाने के ऐप पर निर्देश दिए। कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान के सापेक्ष गन्ना विकास अंशदान का भुगतान भी समय से समितियों को किया जाएं। यहां प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार, जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त, तथा गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारी एवं चीनी मिल के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।यहां प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त आशीष नेगी, संध्या पाल सुभाष यादव ,संजीव चौधरी, महेश प्रसाद, महेश चंद यादव महेंद्र यादव , किच्छा चीनी गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह आदि कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे






