किशनपुर स्थित एक निजी फैक्ट्री से प्रदूषण निकलने का आरोप लगाकर देवरिया के निवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को चुकटी देवरिया और आसपास के लोग बड़ी संख्या में नालंदा रोड पर इकठ्ठा हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि किशनपुर क्षेत्र में एक निजी फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर प्रदूषण निकल रहा है। जिसके कारण यहां के निवासियों का जीना मुश्किल हो गया। प्रदूषण के कारण लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

