किच्छा। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की नगर के लोगों के लिए यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए किए जा रहे प्रयास अब धरातल पर आना शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह एवं तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी एवम कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने एवं वाहनों के लिए पार्किंग जोन बनाने की की गई कवायद के तहत विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए उनके सौंदरीकरण की कार्यवाही करते हुए फल ठेला व्यवसाईयों को वेडिंग जॉन में बसाए जाने के प्लान के चलते सड़के अब खुली-खुली नजर आ रही है तथा यातायात भी दुरस्त होता नजर आ रहा है । हालांकि फड़ ठेला व्यवसाईयों को कुछ समय के लिए व्यवसाय में व्यवधान तो उत्पन्न हो रहा है किंतु धीरे-धीरे फल ठेला व्यवसाईयों का व्यवसाय भी सुचारू रूप से निर्धारित बेंडिंग जोन में चलने की संभावना बनती जा रही है जबकि फास्ट फूड व्यवसाययों द्वारा अपने बेंडिंग जॉन का विभिन्न प्रचार माध्यमों से नगर में प्रचार किया जा रहा है इसके अलावा फल ठेला व्यवसाय अभी अपने वेंडिंग जोन को दुरस्त करने में लगे हुए हैं जबकि नगर पालिका द्वारा प्रत्येक स्थान पर विद्युत व्यवस्था साफ सफाई आदि का क्रियान्वयन कर दिया गया है वही पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर पार्किंग का बोर्ड लगाते हुए उसके आसपास भी जबरन जो व्यवसाय करने का प्रयास कर रहे थे उनका चालान कर निर्धारित वेल्डिंग जोन में जाने की हिदायत दी जा रही है उल्लेखनीय कि पिछले कई दशकों से नगर की यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही थी जिसका एक मुख्य कारण फल व्यवसाययों का सड़क के दोनों और फड़ ठेला खड़ा होना तथा पार्किंग जॉन का ना होना मुख्य कारण था जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर विभिन्न चरणों में विचार विमर्श करने के बाद यह निश्चित किया गया कि सभी प्रकार के फल ठेला व्यवसाईयों को एक विशेष वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किया जाए तथा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित किए जाएं जिसके चलते प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र के नेतृत्व में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा वेल्डिंग जोन तथा पार्किंग स्थल चिन्हित किए हुए जिसमें एक बेंडिंग जॉन हल्द्वानी रोड पर बनाया गया तथा दूसरा बेंडिंग जॉन पुराना अस्पताल की खाली पड़ी भूमि पर बनाया गया इसके अलावा दो पार्किंग जोन बनाए गए हैं जिसमें एक पार्किंग जोन पुराने बस अड्डे के नजदीक तथा दूसरा पार्किंग जोन संजय गांधी पार्क के पास बनाया गया है जिन पर प्रशासन द्वारा एवं नगर पालिका द्वारा तीव्र गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि आने वाले समय में कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।